ETV Bharat / state

बिजनौर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार - बिजनौर एसपी संजय कुमार

बिजनौर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ट्रक ड्राइवर ने बच्ची के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक ड्राइवर ने मजदूर परिवार को घर पहुंचाने का झांसा दिया था.

arrested truck driver
गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:46 PM IST

बिजनौर: घर लौट रहे प्रवासी मजदूर की 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवासी मजदूर मंगलवार देर शाम हरिद्वार से अपने घर बरेली जाने के लिए परिवार के साथ निकला था. ट्रक ड्राइवर ने रास्ते में परिवार को झांसा देकर पति-पत्नी को ट्रक से उतार दिया और आगे निकल गया. ड्राइवर ने आगे जाकर ट्रक में बैठी किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने धामपुर जसपुर बॉर्डर के पास आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक भी कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने दुष्कर्म मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार.

बता दें कि बरेली का रहने वाला एक व्यक्ति हरिद्वार में रहकर मजदूरी कर रहा था. वह अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को अपने घर बरेली लौटने के लिए निकला था. लॉकडाउन में रोजगार न होने के कारण प्रवासी मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ काफी समय से हरिद्वार में फंसा हुआ था. हरिद्वार में दंपति को एक ट्रक मिला, जिसने उन्हें बरेली छोड़ने की बात कही. दंपति अपने पूरे परिवार के साथ ट्रक में बैठ गया. धामपुर पहुंचने से 2 किलोमीटर पहले देर रात ट्रक चालक ने दंपति को पुलिस की चेकिंग का डर बताकर ट्रक से उतार दिया और 3 बच्चों को लेकर फरार हो गया.

धामपुर जसपुर बॉर्डर के पास हुई गिरफ्तारी
दंपति ने घटना की पुलिस थाने में सूचना दी. शिकायत करने पर पुलिस ने तीन पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को धामपुर जसपुर बॉर्डर के पास गिरफ्तार कर लिया. मां-बाप से मिलने के बाद बच्ची ने बताया कि उसके साथ ड्राइवर ने दुष्कर्म किया है.

उत्तराखंड का रहने वाला है आरोपी
एसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. आरोपी ट्रक ड्राइवर उमेश चंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता लगा कि उसे उत्तराखंड जाना था, लेकिन उसने झूठ बोलकर बरेली जाने की बात कहकर परिवार को बैठा लिया था. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

बिजनौर: घर लौट रहे प्रवासी मजदूर की 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवासी मजदूर मंगलवार देर शाम हरिद्वार से अपने घर बरेली जाने के लिए परिवार के साथ निकला था. ट्रक ड्राइवर ने रास्ते में परिवार को झांसा देकर पति-पत्नी को ट्रक से उतार दिया और आगे निकल गया. ड्राइवर ने आगे जाकर ट्रक में बैठी किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने धामपुर जसपुर बॉर्डर के पास आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक भी कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने दुष्कर्म मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार.

बता दें कि बरेली का रहने वाला एक व्यक्ति हरिद्वार में रहकर मजदूरी कर रहा था. वह अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को अपने घर बरेली लौटने के लिए निकला था. लॉकडाउन में रोजगार न होने के कारण प्रवासी मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ काफी समय से हरिद्वार में फंसा हुआ था. हरिद्वार में दंपति को एक ट्रक मिला, जिसने उन्हें बरेली छोड़ने की बात कही. दंपति अपने पूरे परिवार के साथ ट्रक में बैठ गया. धामपुर पहुंचने से 2 किलोमीटर पहले देर रात ट्रक चालक ने दंपति को पुलिस की चेकिंग का डर बताकर ट्रक से उतार दिया और 3 बच्चों को लेकर फरार हो गया.

धामपुर जसपुर बॉर्डर के पास हुई गिरफ्तारी
दंपति ने घटना की पुलिस थाने में सूचना दी. शिकायत करने पर पुलिस ने तीन पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को धामपुर जसपुर बॉर्डर के पास गिरफ्तार कर लिया. मां-बाप से मिलने के बाद बच्ची ने बताया कि उसके साथ ड्राइवर ने दुष्कर्म किया है.

उत्तराखंड का रहने वाला है आरोपी
एसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. आरोपी ट्रक ड्राइवर उमेश चंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता लगा कि उसे उत्तराखंड जाना था, लेकिन उसने झूठ बोलकर बरेली जाने की बात कहकर परिवार को बैठा लिया था. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.