बिजनौर: बिजनौर पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है.
जिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए, जब कार को रोकना चाहा तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग करते हुए तीन कुख्यात बदमाशों को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. यह कुख्यात बदमाश काफी समय से लूट चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इन तीनों कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
एसपी ने किया खुलासा
एसपी देहात संजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बदमाश शहजाद अल्ताफ और वसीम काफी समय से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि आज यह तीनों कुख्यात बदमाश लूट के इरादे से नगीना से बड़ापुर रोड पर जा रहे हैं. पुलिस ने नाकाबंदी कर जब इनकी कार को रोकना चाहा तो तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी.
एसपी देहात ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग करते हुए इनके पास से अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि जनपद बिजनौर के कई थानों में इन तीनों बदमाशों के खिलाफ लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें:- कचहरी बम कांडः जल्द होंगी कई और गिरफ्तारियां, चार टीमें गठित