ETV Bharat / state

फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - बिजनौर में व्यापारी से फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

बिजनौर जिले में व्यापारी के बेटे का अपरहण कर फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना जिले के धामपुर थाना क्षेत्र की है.

फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार.
फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:53 PM IST

बिजनौर: जिले में व्यापारी के बेटे का अपहरण कर फिरौता मांगने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं व्यापारी के बेटे को भी पुलिस ने हरिद्वार से बरामद किया है. घटना जिले के धामपुर थाना क्षेत्र की है.


थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहियासराय निवासी अशोक अग्रवाल ने अपने पुत्र पल्लव के गुमशुदा होने की 13 जुलाई 2020 को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं परिजनों ने 21 जुलाई 2020 को पुलिस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मिले शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की थी. कोरोना की वजह से दिल्ली में ही कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं परिजनों ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अपने घर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था.

शुक्रवार को मृतक पल्लव को उसके पिता अशोक अग्रवाल ने जिंदा बताते हुए फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर जब शनिवार को बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने थाने जाकर पल्लव के पिता अशोक अग्रवाल से बातचीत की, तो मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया. एसपी ने मामले में संजीव तोमर और उसके दो साथी दीपक और शुभम को गिरफ्तार कर लिया. पल्लव मानसिक रूप से बीमार है. इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने उसके पिता से तीन लाख रुपये की फिरौती भी वसूल ली थी. वहीं स्वाॅट टीम ने पल्लव को हरिद्वार से बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपी को जल भेज दिया है.

बिजनौर: जिले में व्यापारी के बेटे का अपहरण कर फिरौता मांगने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं व्यापारी के बेटे को भी पुलिस ने हरिद्वार से बरामद किया है. घटना जिले के धामपुर थाना क्षेत्र की है.


थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहियासराय निवासी अशोक अग्रवाल ने अपने पुत्र पल्लव के गुमशुदा होने की 13 जुलाई 2020 को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं परिजनों ने 21 जुलाई 2020 को पुलिस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मिले शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की थी. कोरोना की वजह से दिल्ली में ही कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं परिजनों ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अपने घर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था.

शुक्रवार को मृतक पल्लव को उसके पिता अशोक अग्रवाल ने जिंदा बताते हुए फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर जब शनिवार को बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने थाने जाकर पल्लव के पिता अशोक अग्रवाल से बातचीत की, तो मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया. एसपी ने मामले में संजीव तोमर और उसके दो साथी दीपक और शुभम को गिरफ्तार कर लिया. पल्लव मानसिक रूप से बीमार है. इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने उसके पिता से तीन लाख रुपये की फिरौती भी वसूल ली थी. वहीं स्वाॅट टीम ने पल्लव को हरिद्वार से बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपी को जल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.