बिजनौर: जिले में आजकल एक बहुत ही आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के चंद घण्टों बाद ही इस वीडियो को बनाने वाले और वायरल करने वालों की शिकायत यूपी के डीजीपी से की गई थी. उसके बाद आनन-फानन में जिले की पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
क्या है मामला
- एक आपत्तिजनक वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा था.
- वीडियो में एक समुदाय को आपत्तिजनक बात कहता हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है.
- मुख्य आरोपी के साथ दो लोग और खड़े है.
- वीडियो को बनाने वाले और वायरल करने वालों की शिकायत यूपी के डीजीपी से की गई थी.
- पुलिस ने आनन-फानन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- तीनों आरोपी जिले के अकबराबाद गांव के रहने वाले है.
- वीडियो बनाने का मुख्य आरोपी आदिल शेख है और उसके दो अन्य साथी अजीम और नदीम भी इसमें शामिल है.
इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के की शिकायत जिले के हिन्दू संगठनों ने की थी. पुलिस ने हिन्दू संगठनों की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तीर किया है. संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी देहात, बिजनौर