बिजनौर : जिले में आपसी कलह के चलते एक युवक ने खुद को गोली मार ली. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. घटना मंडावर थाना क्षेत्र की है, जहां सचिन नाम के व्यक्ति ने अवैध तमंचे से अपने सीने में गोली मारी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला था. घटना की छानबीन के लिए पुलिस टीम मौके पर गई थी. इस मामले पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का नाम सचिन था. पारिवारिक कलह के चलते उसने खुद को गोली मारी थी.
सचिन का उसके ही गांव में कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था. इसलिए मृतक के परिजनों ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने का केस दर्ज कराया है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा.
इसे पढ़ें- ऑनलाइन गेम खिलवाकर ऐप से ऐसे लगाया करोड़ों का चूना, चीन से जुड़े तार