बिजनौर: जिले में कोविड-19 से निपटने की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सूबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सहित सभी इंतजामों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही साथ अतुल गर्ग ने महिला अस्पताल की स्थितियों का भी जायजा लिया.
कोविड-19 और अस्पताल में अन्य व्यस्थाओं को लेकर मंत्री अतुल गर्ग ने बिजनौर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आ रहे प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर डॉक्टरों से बातचीत की. उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए.
महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से बातचीत की. इतना ही नहीं राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने उन्हें शगुन के तौर पर 100-100 रुपये भी दिए. इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे. इस दौरान राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने डॉक्टरों का प्रोत्साहन भी बढ़ाया और कहा कि ये डॉक्टर देवी-देवताओं की तरह हैं.