बिजनौर: जिले के नूरपुर क्षेत्र के कल्हेड़ी गांव निवासी एक ही परिवार के 4 लोगों सहित 3 बच्चों को सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस से आशंकित सभी लोगों के सैंपल भेजने की तैयारी में जुट गई है. स्वास्थ विभाग के डॉक्टर ने इसकी सूचना जिला मुख्यालय और सीएमओ को दी है.
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि नूरपुर क्षेत्र के कल्हेड़ी गांव में कमलेश देवी के घर में कुछ लोगों को तेज बुखार और जुखाम है. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस से संदिग्ध एक ही परिवार के 7 व्यक्तियों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. लोगों के सैंपल की जांच कराई जा रही है.
परिवार में कमलेश देवी, संतोष, बसंत, पवन कुमारी और तीन बच्चे हंसिका, शिवा और जिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना सीएमओ विजय यादव को दी है.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर : दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा