बिजनौर: जिले में बसपा नेता हाजी एहसान और उसके भांजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक बसपा नेता की पत्नी रिजवाना ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिजवाना कहना है कि दिल्ली पुलिस हत्या के आरोपी शाहनवाज की मदद कर रही है. जानबूझकर उसके खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, उन्होंने इस बात को लेकर पीएम और सीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला
- जिले के नजीबाबाद स्टेशन रोड पर बसपा नेता हाजी एहसान और भांजा शादाब दफ्तर में धार्मिक किताब पढ़ रहे थे.
- इसी दौरान 28 मई 2019 को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था.
- तभी से पुलिस 25000 के इनामी बदमाश शाहनवाज अंसारी और जब्बार की तलाश में थी.
- मृतक की पत्नी रिजवाना मुख्य आरोपी को पकड़वाने के लिए पुलिस की मदद कर रहीं थीं.
- रिजवाना का कहना है कि बिजनौर पुलिस बदमाश शहनवाज को पकड़ने वाली थी.
- तेजतर्रार शाहनवाज ने दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल में सरेंडर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: जानें नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का महाराष्ट्र से क्या है खास कनेक्शन..
रिजवाना का आरोप है कि दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल इंस्पेक्टर शिवकुमार उसकी मदद कर रहे हैं, जिसके कारण उसने सरेंडर किया है. इंस्पेक्टर शिवकुमार ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.