बिजनौर: जिले के थाना कोतवाली शहर के एक गर्ल्स इंटर कॉलेज की एक मासूम छात्रा ने स्कूल के बाहर खड़े एक रिक्शा चालक पर छेड़छाड़ और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने स्कूल पहुंचकर घटना की जांच की. स्कूल के पास खड़े रिक्शा चालक को टीचरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
छात्रा ने रिक्शा चालक पर लगाया आरोप
- छात्रा ने बताया कि बीती 19 तारीख को हमेशा की तरह वह स्कूल से निकली थी.
- स्कूल के बाहर खड़े रिक्शा चालक ने उसे घर छोड़ने के दौरान नशीला पदार्थ सुंघा दिया.
- इसके बाद उसको सिविल लाइन क्षेत्र में नग्न अवस्था में छोड़कर चला गया था.
- छात्रा जब घर पहुंची तो वह घर पर इस घटना को लेकर कुछ भी न बता सकी.
- कल स्कूल पहुंचने पर छात्रा ने इस घटना को लेकर अपने टीचर को घटना के बारे में बताया.
- स्कूल के सभी शिक्षकों ने रिक्शा चालक को छात्रा की पहचान पर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
- पीड़ित छात्रा के घर वालों के द्वारा आरोपी रिक्शा चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.
- इस घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: अधेड़ उम्र के मंचले को छेड़खानी पड़ी महंगी, जमकर हुई पिटाई
मामले की जांच की जा रही. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-लक्ष्मी निवास मिश्रा, एसपी सिटी, बिजनौर