ETV Bharat / state

बिजनौर में खोले गए धार्मिक स्थल, कड़ाई से नियमों का हो रहा पालन - लॉकडाउन 5.0 के दिशा निर्देश

बिजनौर जिले में शासन के निर्देशानुसार 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. हालांकि जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरुओं को पहले से निर्देशित किया कि धार्मिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाए.

खोले गए मंदिरों के कपाट.
खोले गए मंदिरों के कपाट.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:45 PM IST

बिजनौर: शासन ने सोमवार यानि 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 8 जून से पहले ही धर्मगुरुओं ने धार्मिक स्थलों पर तैयारियां पूरी कर लीं. सोमवार को पूरे देश में कड़े नियमों के साथ सभी धार्मिक स्थलों को खोला गया.

मंदिर में 5 लोग जा सकेंगे
बिजनौर के सभी धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है. काली माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रभु की अराधना की. एक बार में मंदिर व मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही धर्म से संबंधित कार्यों के लिए अंदर जा सकेंगे.

कानून बनाए रखने की दी हिदायत
इस संबंध में मस्जिद के मौलवी का कहना है कि मस्जिद के मेन गेट को न खोलकर पीछे के गेट को खोला गया है, ताकि भीड़ इकट्टा न हो सके. मस्जिद में होने वाली वजू व अन्य कामों को घर से करने के बाद ही मस्जिद में आने दिया जाएगा. नियम व कानून बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पहले ही सभी धर्मगुरुओं को हिदायत दे दी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि सभी धर्मगुरुओं को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धार्मिक स्थल पर जाने की अनुमति दी जाए. धार्मिक स्थल पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बिजनौर: शासन ने सोमवार यानि 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 8 जून से पहले ही धर्मगुरुओं ने धार्मिक स्थलों पर तैयारियां पूरी कर लीं. सोमवार को पूरे देश में कड़े नियमों के साथ सभी धार्मिक स्थलों को खोला गया.

मंदिर में 5 लोग जा सकेंगे
बिजनौर के सभी धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है. काली माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रभु की अराधना की. एक बार में मंदिर व मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही धर्म से संबंधित कार्यों के लिए अंदर जा सकेंगे.

कानून बनाए रखने की दी हिदायत
इस संबंध में मस्जिद के मौलवी का कहना है कि मस्जिद के मेन गेट को न खोलकर पीछे के गेट को खोला गया है, ताकि भीड़ इकट्टा न हो सके. मस्जिद में होने वाली वजू व अन्य कामों को घर से करने के बाद ही मस्जिद में आने दिया जाएगा. नियम व कानून बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पहले ही सभी धर्मगुरुओं को हिदायत दे दी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि सभी धर्मगुरुओं को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धार्मिक स्थल पर जाने की अनुमति दी जाए. धार्मिक स्थल पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.