बिजनौर: 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद जिले के कई क्षेत्रों में हिंसक घटनाएं हुई थीं. पुलिस ने इसको लेकर गुरुवार को घटनाओं में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं. एसपी ने बताया कि इन लोगों को सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के माध्यम से चिन्हित कर ढूंढा जा रहा है. इन लोगों की पहचान हो सके इसलिए उपद्रवियों का पोस्टर शहर के कई जगह पर पुलिस द्वारा चस्पा किया गया है.
- दरअसल 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था.
- बिजनौर शहर समेत नजीबाबाद, नगीना, चांदपुर, नहटौर और अन्य क्षेत्र में हिंसक प्रदर्शन किया गया था.
- इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस के वाहन समेत कई बाइकों में आग लगा दी गई थी.
- घटना के बाद पुलिस ने 21 दिसंबर को 130 लोगों को हिरासत में लिया था.
- पुलिस ने एक बार फिर से हिंसा को भड़काने वाले उपद्रवियों का पोस्टर शहर के कई जगहों पर चस्पा किया है.
ये भी पढ़ें- मेरठ हिंसा में पीएफआई और एसडीपीआई का हाथ, पुलिस ने शुरू की गिरफ्तारियां
उन लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है, जो इस हिंसा में शामिल नहीं थे. पुलिस साक्ष्य और सबूतों के आधार पर ही उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है.
-संजीव त्यागी, एसपी, बिजनौर