बिजनौर: कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय मजदूर किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में महापंचायत कर धरना देकर बकाया गन्ना भुगतान, किसानों की जारी आरसी रोकने और गन्ने के बकाया भुगतान पर सात फीसदी ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग की. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में चीनी मिल के अधिकारियों ने बकाया भुगतान एक महीने में करने का आश्वासन किसानों को दिया है.
किसानों ने किया प्रदर्शन
- बिजनौर के कलेक्ट्रेट परिसर में आज किसानों की महापंचायत हुई.
- इस दौरान राष्ट्रीय मजदूर किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि किसानों को अपने गन्ने के भुगतान के लिए धरना देना पड़ रहा है.
- जिले की नौ चीनी मिलों पर किसानों के गन्ने का 900 करोड़ रुपये बकाया है.
- इस सत्र में जिले के किसानों का 3,134 करोड़ रुपये की गन्ने की खरीदारी हुई थी.
- इसमें से अब तक 2,234 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.