बिजनौर: CAA को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश सहित देश में हाईअलर्ट है. वहीं जिले में भी धारा 144 लागू है. विशेष समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद पुलिस की सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और प्रदर्शन लिए शहर की सड़कों पर निकल पड़े. भीड़ ने सिविल लाइन का रुख करते हुए शहर में खड़ी गाड़ियों और खुली दुकानों पर जमकर पत्थरबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उपद्रव कर रही भीड़ ने पुलिस की एक न सुनी और लगातार प्रदर्शन करते रहे. पुलिस ने लाठीचार्ज कर कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. अभी तक इस घटना में पुलिस के आला अधिकारी मीडिया से कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.
- NRC और CAA के विरोध में जुमे की नमाज के बाद नहटौर क्षेत्र में पुलिस के ऊपर पथराव किया गया.
- प्रदर्शनकारियों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था घेरे को ध्वस्त कर दिया.
- पथराव में 2 पुलिसकर्मी और 6 आम लोग घायल हुए.
- थाना कोतवाली बिजनौर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में भी उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की.
- उपद्रवियों ने कई दोपहिया वाहनों को गिराकर उनमें तोड़फोड़ की.
- पुलिस भीड़ को काबू कर पाने में नाकाम साबित दिख रही है.
- उपद्रवियों ने सिविल लाइन में आने-जाने वाले लोगों को जमकर पीटा.
- मौके पर पुलिस मौजूद नहीं रही.
- तोड़फोड़ के बाद और मारपीट के मामले में पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
- उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ के मामले में पुलिस के आलाधिकारी मीडिया का फोन तक नहीं उठा रहे हैं
- उपद्रव के दौरान कुछ मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं.