बिजनौर: अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नवागत एसपी लगातार सभी थानों की पुलिस को निर्देशित कर चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 20 हजार की नगदी, कीमती मोबाइल फोन और आभूषण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए तीनों लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और बाइक बरामद की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरकड़ा नहर के पुल के पास से इन तीनों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को तीनों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. थाना स्योहारा क्षेत्र के रहने वाले इमरान और फैजान अपनी बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहे थे. धामपुर क्षेत्र के चकराजमल की नहर के पुल के पास बदमाशों ने उन्हें लूट लिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 47 हजार की नगदी, एक अंगूठी और दो मोबाइल लूट लिए थे. मामले में फैजान ने धामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि तीनों लुटेरों रिहान, तहसीन और फरमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 20 हजार की नगदी, अंगूठी, मोबाइल एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त मुरादाबाद के हैं. तीनों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं.