बिजनौर: जिले में प्रेम प्रसंग के मामले में 3 लोगों द्वारा लड़की के पिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था. 24 मई को जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी के पास से एक शख्स का शव लावारिस अवस्था में मिला था. पुलिस ने बाद में शव की शिनाख्त करके हत्या का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया. थाम पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में शामिल सभी सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
प्रेम प्रसंग में हत्या
जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कटारमल के रहने वाले भजनलाल का शव 24 मई को लावारिस अवस्था में रामगंगा नदी के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला था. शरीर पर ईंट-पत्थरों से हमला करके व गला घोटकर हत्या करने का मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था. इस हत्या को लेकर पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि हत्या करने वाला कोई और नहीं मृतक भजनलाल के जानने वाले तीन लोग हत्या में शामिल है.
पढ़ें: हत्या का खुलासा : कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल
गांव के ही तीनों निकले हत्यारोपी
पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी नरेंद्र का प्रेम प्रसंग भजनलाल की बेटी से चल रहा था. इस बात को लेकर नरेंद्र ने अपने साथी गुरुवचन और सुरजीत सिंह के साथ मिलकर बहाने से नरेंद्र को बुलाकर रामगंगा नदी के पास उसकी फंदा बनाकर गला घोटकर हत्या कर दी. बाद में शव की पहचान छुपाने के लिए कई बार उसके चेहरे पर ईंट-पत्थरों से हमला करके शव नदी के पास फेंककर चले गए थे. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि नरेंद्र का भजनलाल की बेटी से प्रेम प्रसंग था, जोकि मृतक भजनलाल को पसंद नहीं था. इसको लेकर नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर भजनलाल की हत्या की थी.