बिजनौर: जिले की लोकसभा सीट पर 18 मार्च से प्रत्याशियों की नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है. जबकि सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर चुकी है. जिले की लोकसभा सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद कुंवर भारतेंद्र पर एक बार फिर से दाव खेला है.जबकि गठबंधन ने बसपा से मलूक नागर और कांग्रेस से इंदिरा भाटी को टिकट दिया है.
बिजनौर लोकसभा सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च है जबकि इस सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. लेकिन अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया है. 23 व 24 मार्च को सरकारी छुट्टी होने के कारण दो दिन तक प्रत्याशी नामांकन नहीं करा सकेंगे. ऐसे में 25 मार्च को प्रत्यशियों द्वारा नामांकन कराया जाना तय माना जा रहा है.
वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 मार्च को नामवापसी की आखिरी तारीख है. इसके बाद अपने अपने प्रत्यशियों को जीत दिलाने के लिये पार्टी के नेता चुनाव प्रचार प्रसार में आएंगे. वहीं टिकट की घोषणा के बाद प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिये हर तरह के प्रयास करने में जुट गए है.