बिजनौर: जंगल किनारे तलाब में पल रही मछलियों की सुरक्षा कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में तालाब के किनारे पड़ा हुआ मिला. शव मिलने के बाद मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने संबंधित थाने में हत्या की तहरीर देते हुए हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग पुलिस से की है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग का शव मिला है. शव को देखने से पता चल रहा है कि किसी जानवर द्वारा बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया गया और ज्यादा खून निकलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. उनके शरीर पर दांत के भी निशान पाए गए हैं. पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा. इसके बाद मामले में मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर गंगा घाटों पर लोकगीत गायकों का जमा रंग, देखें वीडियो