बिजनौर: कोरोना ने अब गांवों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. हजारों की आबादी वाले गांवों में ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सही व्यवस्था नहीं होने से हालत खराब होती जा रही है. जानकारी के अभाव में ग्रामीण खांसी-जुकाम को मामूली समझ रहे हैं, लेकिन कोरोना उनको अपना निशाना बना रहा है. गांव हरियावाला में अब तक बुखार से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
गांव में कोरोना का कहर
गांव हरियावाला में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है. ग्रामीणों का साफ तौर पर यही कहना है कि गांव के अंदर अभी कोई भी डॉक्टर की टीम नहीं पहुंची है. जनपद में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2 हजार 240 तक पहुंच गई है, जबकि 89 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों से अपना इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. गांव में कई छोटे बच्चे भी बुखार से पीड़ित हैं और यहां अब तक बुखार से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. गांव में फैले कोरोना के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं.
इसे भी पढें- राज्य में कोरोना मरीजों का न इलाज हो रहा और न ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार : अखिलेश