बिजनौर: जिले के स्योहारा क्षेत्र में रविवार की रात एक बुजुर्ग दंपत्ति के दामाद ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी. हमले में मृतक दंपति का दूसरा दामाद गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डबल मर्डर के आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पारिवारिक कलह में दंपति की हत्या
स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव चक महमूद साहनी गांव में बुजुर्ग दंपति रहता था. बताया जा रहा है दंपति और उनके दामाद के बीच अनबन चल रही थी. शनिवार की रात दंपति के दामाद रिजवान ने घर में घुसकर अपनी सास वकीला, ससुर अब्दुल मलिक और अपने साढ़ू फहीमुद्दीन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में ससुर अब्दुल मलिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इलाज के दौरान सास वकीला की मौत हो गई. वहीं साढ़ू फहीमुद्दीन का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में चल रहा है. मृतक दंपति की बेटी अंजुम ने थाने में आरोपी रिजवान खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि अब्दुल मलिक और उसके दामाद रिजवान का किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसलिए रिजवान ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की हत्या की है. आरोपी का बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है.