बिजनौर : महाराष्ट्र के कोडका थाने की पुलिस ने बिजनौर में पायल नाम के सराफा व्यापारी की दुकान पर छापा मार कर सर्राफा व्यापारी मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की 14 और 15 जनवरी को पुणे के कूड़ा थाना क्षेत्र में चार घरों में एक साथ चोरी की वारदात हुई थी.
खरीदा गया सोना महाराष्ट्र के पुणे के एक घर से चोरी हुआ था. वहां से चोरी के सामान के साथ सोना भी चुराया गया था. यह सोना बिजनौर में पायल ज्वेलर्स के यहां बेचा गया था. पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सोना खरीदने वाले सराफा मनोज वर्मा गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खरीदा गया सोना भी बरामद किया है.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी को चोरी का सोना खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया है. अभी पुलिस सर्राफा व्यापारी से पूछताछ कर रही है.