लखनऊः वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते प्रदेश की सभी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं. इस वजह से सब्जी, फल और अन्य चीजों के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. लॉकडाउन में सरकार और प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें भी दी गई हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी लखनऊ में सोमवार को सब्जियों और फलों के दाम जानने की कोशिश की.
जिला प्रशासन लगातार कर रहा प्रयास
लॉकडाउन में मुसीबतों से कोई अछूता नहीं हैं. सबसे ज्यादा मार मजदूर, किसान, कारोबारियों पर पड़ी है. इससे इतर शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भरसक कोशिश कर रहा है. राजधानी का जिला प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल उपलब्ध करा रहा है.
सब्जियों के भाव (प्रति किलो)
- आलू- 25 रुपये
- बैंगन- 18 रुपये
- परवल- 20 रुपये
- कटहल- 30 रुपये
- हरी मिर्च- 30 रुपये
- अदरक- 110 रुपये
- लहसुन- 120 रुपये
- पालक- 25 रुपये
- करेला- 30 रुपये
- टमाटर- 25 रुपये
- अरबी- 40 रुपये
- शिमला मिर्च- 50 रुपये
- कद्दू- 12 रुपये
- भिंडी- 35 रुपये
- धनिया- 40रुपये
- कच्चा आम- 45 रुपये
- खीरा- 20 रुपये
- लौकी- 15-20 रुपये
- तोरई- 22 रुपये
- प्याज- 20 रुपये
- नींबू- 40 रुपये
फलों के भाव (प्रति किलो)
- आम- 110 रुपये
- सेब- 150-180 रुपये
- अनार- 70-90 रुपये
- अंगूर- 70-90 रुपये
- संतरा- 50 रुपये
- तरबूज- 25 रुपये
- खरबूजा- 35 रुपये
- केला- 40-50 रुपये दर्जन
- पपीता- 35 रुपये
यह हैं अनाज के भाव
- सूरजमुखी अरहर दाल- 80 रुपये
- पुखराज अरहर दाल- 86 रुपये
- डायमंड अरहर दाल- 65 रुपये
- चना दाल- 60 रुपये
- मूंग दाल- 110 रुपये
- गेहूं- 20 रुपये
- चावल- 30 रुपये
- चीनी- 38 रुपये
- चना- 50 रुपये
- खड़ा मूंग- 100 रुपये
- बेसन- 80 रुपये
- मसूर दाल- 65 रुपये
- आटा- 22 रुपये
- बैल कोल्हू- 100 रुपये प्रति लीटर
- रिफाइंड तेल- 110 रुपये प्रति लीटर
लॉकडाउन में दालों के दाम में कमी देखी जा रही है. वहीं सब्जियों में आलू को छोड़कर किसी भी हरी सब्जी के दाम में कोई तेजी-मंदी नहीं है. प्रशासन लगातार सब्जियों और फलों के दामों को स्थिर करने के दावे कर रहा है. अब देखना होगा कि यह दाम आगे बढ़ते हैं या नहीं.