बिजनौर: किरतपुर थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घर के पास बच्ची का शव पन्नी में लिपटा मिला. मासूम बच्ची के मुंह में कपड़ा भरा हुआ था. आंशका है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.
जानें क्या है मामला
- किरतपुर थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गई.
- आंशका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद निर्मम हत्या की गई है.
- मासूम बच्ची शनिवार की दोपहर अपने घर के बाहर खेल रही थी.
- कुछ देर बाद बच्ची अचानक से लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा तलाश की गई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका.
- परिजनों द्वारा लापता हुई मासूम बच्ची की सूचना पुलिस को दी गई.
- पुलिस ने भी बच्ची की काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया.
- शनिवार का दिन बीतने के बाद रविवार को बच्ची की तलाश की गई तो बच्ची का शव गांव के पास ही एक खाली जगह पर पन्नी में लिपटा हुआ मिला.
- मासूम बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गले पर चाकू के निशान थे.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर: छात्र की पिटाई करते हुए दरोगा का वीडियो वायरल