बिजनौर : जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र में तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या करने की बात कबूली है.
मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार -
- जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र का था मामला.
- मासूम बच्ची के पिता ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 सितंबर को थाना किरतपुर में लिखाई थी.
- बच्ची की गुमशुदगी को लेकर पुलिस जांच के दौरान बच्ची का शव घर के पास ही एक प्लाट में घास पर मिला था.
- बच्ची की लाश मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी.
- बच्ची की निर्मम हत्या ने पुलिस के भी रोंगटे खड़े कर दिए थे.
- पुलिस ने इस घटना में जांच पड़ताल के दौरान गांव के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
इसे भी पढ़ें - बिजनौर: दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
- संजीव त्यागी, एसपी