बिजनौर: जिले में एक मासूम बच्चे की टीकाकरण के बाद सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मासमू की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि टीकाकरण पेंटा-2 ओरल लगने के बाद बच्चे को डायरिया हो गया, जिसके बाद इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.
दरअसल, किरतपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि उनके पांच माह के बेटे को मंगलवार दोपहर गांव में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पेंटा-2 ओरल का टीका लगाया गया था. अमित ने आरोप लगाया कि कुछ घंटे के बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी दस्त आने शुरू हो गए. इसके बाद थोड़ी ही देर में बच्चे की मौत हो गई. अमित ने टीके की वजह से मौते होने का आरोप लगाया.
सीएमओ विजय यादव ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चे को पेंटा 2 ओरल का टीका लगाया गया था. बाद में बच्चे को डायरिया होने के कारण उल्टी दस्त आना शुरू हो गया था, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. इस घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराई जा रही है. बच्चे का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है.