बिजनौर: जिला प्रशासन ने डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक बेहतर पहल शुरू की है. इस पहल में माइक्रो एटीएम के जरिए लाभार्थियों के पैसे उनके घरों तक पहुंचाए जाएंगे. मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने डाक अधीक्षक को निर्देश दिए कि कोरोना से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग वाराणासी की तर्ज पर जिला बिजनौर के ग्रामवासियों को उनके गांव में नकद धनराशि निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
सीडीओ ने अधिकारी को दिए विशेष दिशा-निर्देश
धनराशि निकासी प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन कराने में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र डाक विभाग के कर्मियों को पूरा सहयोग देंगे.
ग्रामीणों को नकद धनराशि की सुविधा उपलब्ध कराते हुए सुनिश्चित किया जाए कि जिस स्थान पर इस व्यवस्था का इंतजाम होगा, वहां सफाई का ध्यान रखा जाए. साथ ही हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की बाल्टी जरूर रखी जाए.
डाक विभाग माइक्रो ATM के जरिए पहुंचाएगा पैसा
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने ऑफिस में आवश्यक बैठक की और अधिकारियों से कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जिले में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नकद धनराशि की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
डाक अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि गांव में माइक्रो एटीएम के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराने की सुविधा कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत रुपये निकालने में आसानी हो.
डाक अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया
डाक विभाग की तरफ से दो दिन बाद गांव में माइक्रो एटीएम के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही जिन ग्रामवासियों का बैंक खाता आधार से लिंक या जिनका डाक घर में बचत खाता खुला हुआ है, वे अपनी आवश्यकतानुसार अपने बैंक खाता से 10 हजार रुपये तक की धनराशि निकाल सकते हैं.