बिजनौर : बिजनौर जिले में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा व नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. भारी बारिश की वजह से बढ़े जलस्तर के कारण गंगा कटान भी कर रही हैं. किसानों की सैकड़ों बीघा गन्ने व धान की लहलाती फसल चोपट होती जा रही है. दूसरी तरफ नदियों के बढ़ते जलस्तर से पुल के रपटे पर बह रहे पानी की वजह से यूपी-उत्तराखंड के वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है.
दरअसल, यूपी के बिजनौर जिले में इन दिनों पहाड़ों पर हो रही आफत की बारिश की वजह से लोग परेशान हो गए हैं. बिजनौर के यूपी-उत्तराखंड की सीमा से सटे कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. भारी बारिश से पुल के रपटे पर पानी का तेज बहाव होने लगा है. इस वजह से यूपी-उत्तराखंड से आ रहे वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. इसकी वजह से वाहनों की लंबी लाइन लग चुकी है.
इसे भी पढ़ें- प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले सतीश मिश्रा- सपा की राह पर भाजपा, हर दो घण्टे पर हो रहा महिला का रेप
दूसरी तरफ बिजनौर के नांगल सोती के गौसपुर इलाके में साल 2010 से लगातार गंगा अपना कटान कर रहीं हैं. जिसकी वजह से गंगा किनारे खेती कर रहे सैकड़ों किसानों की हर साल गन्ने व धान की तैयार लहलाती फसल गंगा में समा रही है. ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने गंगा के कटान को रोकने के लिए कभी कोई पुख्ता इन्तजाम नहीं किया है. इसकी वजह से किसानों की खून-पसीने की लागत से तैयार की गई फसल गंगा में समा रही है. उधर बिजनौर हरिद्वार को जोड़ने वाला मंडावर मार्ग पर भी गंगा का पानी आ गया है, जिसकी वजह से वाहनों को नजीबाबाद से होकर हरिद्वार जाना पड़ रहा है.