बिजनौर: जिले में आदमखोर गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को स्कूल से लौटते समय छठीं कक्षा के प्रशांत को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया. मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को पीट-पीटकर मार डाला. सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिले में गुलदार ने अब तक 6 लोगों को अपना शिकार बनाया है.
मासूम की मौत
- यह घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर की है.
- सोमवार को स्कूल से लौट रहे 11 वर्षीय प्रशांत को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया.
- गुलदार ने हमला कर एक युवक को घायल भी कर दिया.
- घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को पीट-पीटकर मार डाला.
- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अब तक गुलदार ने 6 लोगों को अपना शिकार बनाया है.
- वन विभाग काफी प्रयास के बावजूद भी गुलदार को पकड़ने में असफल रहा है.
इसे भी पढ़ें - बिजनौर: गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
गुलदार के हमले से छात्र की मौत हो चुकी है. एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
- राम सिंह, वन कर्मी