बिजनौर: जिले में शनिवार को जमीन के विवाद में पोते ने दादा की हथोड़ा मार कर हत्या करने के बाद फरार हो गया था. घरवालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- मामला नहटौर थाना क्षेत्र का है.
- गांव खेड़ी जट में रामपाल नाम के बुजुर्ग किसान रहते थे.
- शनिवार को पोते विशाल ने उनकी हथोड़ा मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया.
- घरवालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शूरू कर दी थी.
- रविवार को पुलिस ने आरोपी पोते विशाल को गिरफ्तार कर लिया है.
- पोते ने जमीन के विवाद को लेकर दादा की हत्या को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष : मुश्किलों को मारा मेहनत का 'मुक्का' और रिंग की क्वीन बन गई मैरीकॉम
मृतक रामपाल अपने बड़े बेटे सतवीर को अपनी जमीन की खेती से 10 बीघा ज्यादा जमीन देना चाहता था. विशाल का दादा रामपाल से काफी समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर विशाल ने दादा के सिर पर हथौड़े से वार कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
संजीव त्यागी, एसपी