बिजनौर: जिले में सोमवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा. बताया जा रहा है कि बाइक से बच्चे के टकराने के बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ था. वहीं पथराव में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना जिले के नांगला सोती थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरी की है.
मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बाइक सवार ने गांव के एक बच्चे को टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार युवक नौशाद से बच्चे के परिजनों की कहासुनी होने लगी. वहीं जानकारी होते ही युवक के परिजन भी आ गए. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के आजम, रईस, इजहार और इतकार सहित कई अन्य लोगों ने छत पर चढ़कर नौशाद के घर पर पथराव कर दिया.
कहासुनी से शुरू हुई बात के बाद पथराव की घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.