बिजनौर: पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी ने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर अन्य बीजेपी नेताओं के साथ सदर विधायक के पति ऐश्वर्य चौधरी पर बीजेपी कार्यकर्ता नितेंद्र का पुलिस से उत्पीड़न कराने का आरोप लगाया था. इस आरोप को विधायक के पति ऐश्वर्य चौधरी ने निराधार बताते हुए इसे पूर्व सांसद का षड्यंत्र बताया है. आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव में लाभ उठाने के लिए इस षड्यंत्र को रचा गया.
यह भी पढ़ें : ग्रामीणों की चुनौती स्वीकार कर भाजपा नेता ने किया गांव का भ्रमण
विधायक पति का पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप
बिजनौर के पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी ने अन्य बीजेपी नेताओं के साथ कल एसपी ऑफिस पहुंचकर सदर विधायक सूचि चौधरी के पति ऐश्वर्य चौधरी पर बीजेपी कार्यकर्ता नितेंद्र के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की थी. इसे लेकर विधायक सूची चौधरी के पति ऐश्वर्य चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा उनके फोन पर लगातार चुनाव को लेकर फोन किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के एक सफेदपोश के घर में छिपा हुआ है बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय !
जिला पंचायत चुनाव को लेकर रची गई थी साजिश
ऐश्वर्य चौधरी का कहना है कि यह फोन षड्यंत्र के तौर पर पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र द्वारा रचित साजिश के तहत कराया जा रहा था. उनका यह भी आरोप है कि इसकी शिकायत उन्होंने एसपी डॉ. धर्मवीर से की थी. इसके चलते एसपी ने व्यक्ति के फोन को पुलिस द्वारा मंगवाकर अपने पास रख लिया था. आरोप लगाया कि यह साजिश जिला पंचायत के चुनाव को लेकर रची गई थी. कहा कि, 'मैं अपनी पत्नी के साथ लगभग 10 दिनों से विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में था. मैं जब आज लौटा तो मुझे मीडिया से पता चला कि बीजेपी के नेताओं द्वारा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर चुनाव में नुकसान पहुंचाने की साजिश की जा रही है. यह घटना निराधार है. मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति या बीजेपी के कार्यकर्ता को फोन पर कोई भी धमकी नहीं दी गई है. न तो किसी प्रकार से पुलिस द्वारा उत्पीड़न कराया गया है'.