बिजनौर: नजीबाबाद क्षेत्र के वाहिद नगर मोहल्ले में एक बिजली के गोदाम में आग लग गई. बताया जा रहा है कि घर के नीचे गोदाम के शटर की वेल्डिंग हो रही थी इसी दौरान आग लग गई. वहीं आग गोदाम से फैलते हुए घर तक आ पहुंची.
लाखों रुपए का सामान जलकर राख
आग लगने से गोदाम में रखा बिजली का लाखों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि समय रहते पड़ोसियों की मदद से सभी लोगों को घर से बाहर निकाल लिया गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
पड़ोसी ने दी घटना की जानकारी
बिजली व्यापारी की पड़ोसी शहनाज ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान गोदाम में अचानक से आग लग गई जिसके कारण गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. शहनाज ने बताया कि गोदाम घर के बिल्कुल नीचे होने के कारण आग ने घर को भी अपनी चपेट में ले लिया था. हालांकि मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. हांलाकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.