बिजनौर: कृषि कानून बिल विरोध को लेकर किसान लगातार जनपद में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश टिकैत ने किसानों से कहा था कि कृषि बिल वापस न होने पर किसान अपनी फसलों को स्वयं नष्ट कर दें. इसी को लेकर शुक्रवार को गुस्से में एक किसान ने अपनी ही 5 बीघा जमीन में लहलहाती गेहूं की फसल को ट्रैक्टर के जरिए बुरी तरह नष्ट करके सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो में किसान द्वारा गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया गया.
फसल को किया नष्ट
बिजनौर जिले के थाना चांदपुर के गांव कुलचाना में एक किसान सोहित अहलावत ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें साफ तौर पर किसान अपनी 5 बीघा गेहूं की लहलहाती फसल को ट्रैक्टर के जरिए बर्बाद करता हुआ साफ तौर से नजर आ रहा है. किसान सोहित अहलावत ने बताया कि कृषि कानून बिल के विरोध में वह गेहूं की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर रहा है.
वायरल वीडियो के माध्यम से किसान केंद्र सरकार को चेतावनी देता नजर आ रहा है. अगर केंद्र सरकार कृषि बिल कानून को वापस नहीं लेती है तो किसान अपनी फसलों को नष्ट करके इनको सबक सिखाने का काम करेगा.