बिजनौर : अमेरिका में अपने पति के साथ रह रही मनदीप नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल करने के बाद अमेरिका में रहने वाली मनदीप ने आत्महत्या कर ली थी. उसने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही अपनी दो मासूम बेटियों की सुरक्षा सुरक्षा को लेकर महिला ने अमेरिकी सरकार से गुहार लगाई थी. इस घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाने में मृत महिला के ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज कराया है. परिजनों ने महिला के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज कराया है.
बिजनौर रहती है मृतिका मनदीप कौर की बहन कुलदीप कौर
अमेरिका में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली मनदीप कौर की बहन कुलदीप कौर नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर में रहती है. मृतिक महिला मनदीप कौर की बहन कुलदीप कौर का कहना है कि उसकी बहन की शादी पास के ही गांव बढ़िया में रणजोध वीर सिंह के साथ वर्ष 2015 में हुई थी. रणजोध वीर सिंह यहां पर भी उसकी बहन के साथ मारपीट करता है, लेकिन समय-समय पर दोनों पक्षों द्वारा समझौता करा दिया जाता था. लगभग 5 साल पहले मनदीप कौर टूरिस्ट वीजा पर अपने पति रण जोध वीर सिंह के साथ अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी चली गई.
न्यूयार्क पहुंचने पर मनदीप का पति अतरिक्त दहेज की मांग करने लगा. दहेज न मिलने पर रणजोध वीर सिंह मनगदीप के साथ मारपीट करता था. इस मारपीट से तंग आकर 1 अगस्त को मनदीप ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मनदीप कौर की बहन कुलदीप कौर ने बताया कि न्यूयॉर्क में रह रहे उसके चाचा ने भी रणजोध वीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: दबंगों ने ट्रैफिक हवलदार को कार से मारी टक्कर, जमायी धौंस
कुलदीप कौर का कहना है कि वह अपनी बहन की दोनों बेटियों को अपने पास रखकर लालन- पोषण खुद करेंगी. कुलदीप कौर ने अपनी बहन का शव अमेरिका से भारत भेजने के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप