ETV Bharat / state

तालाब से मिला 18 दिन से गायब बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में 18 दिन से गायब बच्चे का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

ग्रामीण
ग्रामीण
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:20 PM IST

बिजनौरः थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर में 18 दिन पहले गायब हुए बच्चे का शव तालाब से मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई. बच्चे का शव पास के ही एक तालाब से मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बच्चे के घर वालों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

गांव फैजुल्लापुर में डेढ़ साल का बच्चा मोहम्मद शाद अपने घर से 18 दिन पहले गायब हो गया था. बच्चे के परिजनों ने काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद बच्चे के पिता नौशाद ने गुमशुदगी की रिपोर्ट स्योहारा थाना मे दर्ज कराई थी. रविवार को अचानक गांव के तालाब में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

परिजनों ने बच्चे को मारकर शव को तालाब में फेंकने का संदेह जताया है. बच्चे के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. हो सकता है बच्चा खेलते-खेलते तालाब के पास गया हो और डूबने से उसकी मौत हो गई हो. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी

बिजनौरः थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर में 18 दिन पहले गायब हुए बच्चे का शव तालाब से मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई. बच्चे का शव पास के ही एक तालाब से मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बच्चे के घर वालों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

गांव फैजुल्लापुर में डेढ़ साल का बच्चा मोहम्मद शाद अपने घर से 18 दिन पहले गायब हो गया था. बच्चे के परिजनों ने काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद बच्चे के पिता नौशाद ने गुमशुदगी की रिपोर्ट स्योहारा थाना मे दर्ज कराई थी. रविवार को अचानक गांव के तालाब में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

परिजनों ने बच्चे को मारकर शव को तालाब में फेंकने का संदेह जताया है. बच्चे के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. हो सकता है बच्चा खेलते-खेलते तालाब के पास गया हो और डूबने से उसकी मौत हो गई हो. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.