ETV Bharat / state

बिजनौर में बिजनेसमैन के घर में घुसे 5 लुटेरे: पत्नी के साथ गैंगरेप, सिगरेट से जलाया, कैश-जेवरात लूटे - Crime News UP

बुधवार को बिजनौर में गैंगरेप का मामला (Gang rape in Bijnor) मामला सामने आया. यहां बदमाश घर में घुसे और उन्होंने महिला के साथ गैंगरेप किया और उसका हाथ सिगरेट से जलाया (Robbers gangraped woman and burnt her hand with cigarette in Bijnor). इसके बाद कैश और जेवरात लूटकर फरार हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat Robbers gangraped woman and burnt her hand with cigarette in Bijnor बिजनौर में गैंगरेप Gang rape in Bijnor बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन Bijnor SP Neeraj Kumar Jadaun Crime News UP
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 10:33 AM IST

जानकारी देते बिजनौर के एसपी ग्रामीण राम अर्ज

बिजनौर: नगीना देहात थाना क्षेत्र में पेंट एवं हार्डवेयर के बिजनैसमैन के घर में घुसकर 5 बदमाशों ने जमकर तांडव किया. बदमाशों ने घर में अकेला पाकर बिजनेसमैन की पत्नी को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं उसका हाथ जलती सिगरेट से जलाया. महिला बेहोश हो गयी तो उसको कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर से कैश और जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए. बिजनौर में गैंगरेप की वारदात होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन (Bijnor SP Neeraj Kumar Jadaun) ने कहा कि पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी हैं.

बिजनौर के एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले थोक बिजनेसमैन ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी. इसमें बताया गया कि वह अपने बच्चों और मां के साथ मंगलवार की शाम दवा लेने के लिए धामपुर गया था. घर में उस दौरान उनकी पत्नी अकेली थी. तहरीर के मुताबिक, शाम 7.30 बजे हथियारों से लैस 5 बदमाशों ने पड़ोसी की छत से होकर उसके घर में प्रवेश किया. बदमाशों ने उसकी पत्नी को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की. बदमाशों ने जलती सिगरेट से महिला का हाथ जलाया. इसके बाद पांचों बदमाशों ने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया.

इस दौरान बदमाशों ने घर की अलमारियों के ताले तोड़े. कुछ तालों को उन्होंने कटर से काट दिया. बदमाश 25 तोला सोने के जेवरात, दो किलोग्राम चांदी और डेढ़ लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गये. जाते वक्त बदमाश स्कूटी और एलईडी टीवी भी अपने साथ ले गये. बिजनेसमैन घर में बुधवार की सुबह कोई गतिविधि नहीं दिखी, तो लोगों ने उसको सूचना दी. पुलिस ने बिजनेसमैन की तहरीर के आधार पर डकैती, गैंगरेप की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.

बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि महिला के हाथ में सिगरेट से जलाने के दो निशान पाये गये हैं (Robbers gangraped woman and burnt her hand with cigarette in Bijnor). डकैती और गैंगरेप की धाराओं में FIR दर्ज की गयी है. समय को लेकर पुलिस संशय में है. बिजनेसमैन के धामपुर चले जाने की सूचना बदमाशों को कैसे थी. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में कोई परिचित शामिल हो सकता है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पुलिस की तीन टीमे गठित की गयी है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर शव के साथ रात भर सोता रहा पति, बच्चे दूसरे कमरे में डर से दुबके रहे

जानकारी देते बिजनौर के एसपी ग्रामीण राम अर्ज

बिजनौर: नगीना देहात थाना क्षेत्र में पेंट एवं हार्डवेयर के बिजनैसमैन के घर में घुसकर 5 बदमाशों ने जमकर तांडव किया. बदमाशों ने घर में अकेला पाकर बिजनेसमैन की पत्नी को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं उसका हाथ जलती सिगरेट से जलाया. महिला बेहोश हो गयी तो उसको कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर से कैश और जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए. बिजनौर में गैंगरेप की वारदात होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन (Bijnor SP Neeraj Kumar Jadaun) ने कहा कि पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी हैं.

बिजनौर के एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले थोक बिजनेसमैन ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी. इसमें बताया गया कि वह अपने बच्चों और मां के साथ मंगलवार की शाम दवा लेने के लिए धामपुर गया था. घर में उस दौरान उनकी पत्नी अकेली थी. तहरीर के मुताबिक, शाम 7.30 बजे हथियारों से लैस 5 बदमाशों ने पड़ोसी की छत से होकर उसके घर में प्रवेश किया. बदमाशों ने उसकी पत्नी को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की. बदमाशों ने जलती सिगरेट से महिला का हाथ जलाया. इसके बाद पांचों बदमाशों ने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया.

इस दौरान बदमाशों ने घर की अलमारियों के ताले तोड़े. कुछ तालों को उन्होंने कटर से काट दिया. बदमाश 25 तोला सोने के जेवरात, दो किलोग्राम चांदी और डेढ़ लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गये. जाते वक्त बदमाश स्कूटी और एलईडी टीवी भी अपने साथ ले गये. बिजनेसमैन घर में बुधवार की सुबह कोई गतिविधि नहीं दिखी, तो लोगों ने उसको सूचना दी. पुलिस ने बिजनेसमैन की तहरीर के आधार पर डकैती, गैंगरेप की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.

बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि महिला के हाथ में सिगरेट से जलाने के दो निशान पाये गये हैं (Robbers gangraped woman and burnt her hand with cigarette in Bijnor). डकैती और गैंगरेप की धाराओं में FIR दर्ज की गयी है. समय को लेकर पुलिस संशय में है. बिजनेसमैन के धामपुर चले जाने की सूचना बदमाशों को कैसे थी. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में कोई परिचित शामिल हो सकता है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पुलिस की तीन टीमे गठित की गयी है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर शव के साथ रात भर सोता रहा पति, बच्चे दूसरे कमरे में डर से दुबके रहे

Last Updated : Nov 16, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.