बिजनौर: कांग्रेस के कद्दावर नेता व उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य रहे नसीब पठान का निधन हो गया है. वे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे. वह गत दिनों सांस की समस्या को लेकर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. उनके निधन पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई. बरेली मुरादाबाद शिक्षक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी हाजी दानिश अख्तर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
राहुल गांधी ने नसीब पठान का निधन से पहले का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
-
उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य और CLP अध्यक्ष नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जाते-जाते नसीब साहब ने एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दिया है। इसे आपके साथ साझा करते हुए उन्हें दिल से श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/jOrtU6Ohx7
">उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य और CLP अध्यक्ष नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2020
जाते-जाते नसीब साहब ने एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दिया है। इसे आपके साथ साझा करते हुए उन्हें दिल से श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/jOrtU6Ohx7उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य और CLP अध्यक्ष नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2020
जाते-जाते नसीब साहब ने एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दिया है। इसे आपके साथ साझा करते हुए उन्हें दिल से श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/jOrtU6Ohx7
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे नसीब पठान
हाजी दानिश अख्तर ने बताया की नसीब पठान का जन्म बिजनौर के मोहल्ला चाहशिरी में 26 जनवरी 1956 को हुआ था. उनके पिता सूचना विभाग में कार्यरत थे. गांधीवादी नेता पंडित केशव शरण को अपना राजनीतिक गुरु मानते हुए पठान ने अपना राजनीतिक सफर एनएसयूआई से शुरू किया. वह उत्तर प्रदेश में सन 2004 से 2010 और 2010 से 2016 तक विधान परिषद के सदस्य रहे. उन्होंने कांग्रेस नेता संजय गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया. वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में वह महामंत्री रहे तथा जिला पंचायत मे नामित सदस्य रहे. जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर के साथ ही वह जिला सहकारी संघ के चेयरमैन भी रहे. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में नसीब पठान का नाम शुमार होता था.
चाहशिरी में हुई शोक सभा
नसीब पठान के कई केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्रियों से सीधे संबंध थे. उनके प्रतिनिधि रहे मनोज भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिल पास कराए तथा नगर के नूरपुर रोड पर अपनी माता के नाम पर एक लॉ महाविद्यालय एस.बी कॉलेज ऑफ लॉ की भी स्थापना की. उनकी एक पुत्री हैं. 65 वर्षीय पठान वर्तमान मे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे. उनके निधन पर चाहशिरी स्थित हाजी दानिश के कैंप कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ.