बिजनौरः राजा भरत की तपस्थली बिजनौर में सीएम योगी ने शनिवार को मालन नदी के तट पर पूजा-अर्चना की. महात्मा विदुर की स्थली को सीएम योगी ने नमन किया और मालन नदी के तट पर पौधरोपण किया. बताया जाता है कि मालन नदी का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है. यहां पर राजा दुष्यंत और शकुंतला ने जंगल में गंधर्व विवाह किया था. सीएम योगी ने यहां कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया. यह प्रदर्शनी ओडीओपी (ODOP) योजना के तहत लगाई गई है. सीएम ने स्टॉल लगाने वाले लोगों से भी बात की.
पीएम मोदी (PM MODI) ने भारत को पूरी दुनिया की ताकत बनाने का आह्वान किया. भारत आजादी के 75 वर्षों में इंग्लैड को पछाड़कर दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है. भारत को पहचान देने वाला जनपद बिजनौर है. बिजनौर में महात्मा विदुर के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाने जा रहे हैं, यह यहां के निवासियों के गर्व की बात है.
सीएम योगी ने कहा कि पौराणिक ऐतिहासिक जनपद में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 235 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास की बधाई देता हूं. जनपद में मालन नदी को पुर्नजीवित होते देखा है.हर नदी का पुनरुद्धार करना हमारा दायित्व है.
पढ़ेंः वाराणसी की 84 हजार गर्भवती महिलाओं को इस योजना से मिली बड़ी राहत
पढ़ेंः अब Twitter पर राहुल गांधी को पछाड़ आगे निकले सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है वजह