बिजनौर: जनपद के चांदपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार में अचानक से आग लग गई. आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे दो दुकानें भी जलकर राख हो गईं. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरीके से आग पर काबू पाया.
क्या है पूरी घटना
चांदपुर थाना क्षेत्र में मोहल्ला सराय रफी का है मामला
यहां एक कार में गैस रिफलिंग का चल रहा था कार्य
इस दौरान कार में अचानक लग गई आग
थोड़ी ही देर में विकराल हुई आग, धू-धू कर जलने लगी कार
आग से दो दुकानों में लाखों का सामान जलकर राख
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू
हमें एक कार में आग की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर हमने आग पर काबू पाया. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. साथ ही कार मालिक की भी पहचान नहीं हो सकी है. पूरे मामले की जांच के बाद ही आगे की जानकारी सामने आ पाएगी.
- अविनाश कुमार, फायर कर्मी