ETV Bharat / state

पेड़ काटने के विवाद में तड़तड़ाईं गोलियां, युवक की हत्या, चार लोग घायल

बिजनौर में पेड़ काटने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या (Young man shot dead) कर दी गई. आरोपी ने पिस्टल ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार लोगों को घायल कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 6:33 PM IST

बिजनौर में पेड़ काटने के विवाद में युवक की हत्या.

बिजनौर : जिले में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए युवक की हत्या कर दी. गोली लगने से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सभी घायलों का इलाज सीएचसी में डॉक्टरों की देखभाल में किया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है. इसकी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना रविवार दोपहर की है. थाना बढ़ापुर के कुंआखेड़ी खादर गांव में पेड़ काटने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. बताते हैं कि इसी दौरान भूपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने पिस्टल से दूसरे पक्ष के गोविंद सिंह (25) पर फायरिंग कर दी. गोविंद को दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गोविंद के परिवार के चार लोग भी गोली लगने से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. इस घटना में घायल सभी लोगों को सीएससी में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में पुलिस की भी तैनाती कर दी गई. हत्या से मृतक के घर कोहराम मचा है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें : किशोरी से रेप और धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले- मिलनी चाहिए कड़ी सजा

बिजनौर में पेड़ काटने के विवाद में युवक की हत्या.

बिजनौर : जिले में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए युवक की हत्या कर दी. गोली लगने से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सभी घायलों का इलाज सीएचसी में डॉक्टरों की देखभाल में किया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है. इसकी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना रविवार दोपहर की है. थाना बढ़ापुर के कुंआखेड़ी खादर गांव में पेड़ काटने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. बताते हैं कि इसी दौरान भूपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने पिस्टल से दूसरे पक्ष के गोविंद सिंह (25) पर फायरिंग कर दी. गोविंद को दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गोविंद के परिवार के चार लोग भी गोली लगने से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. इस घटना में घायल सभी लोगों को सीएससी में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में पुलिस की भी तैनाती कर दी गई. हत्या से मृतक के घर कोहराम मचा है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें : किशोरी से रेप और धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले- मिलनी चाहिए कड़ी सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.