बिजनौर : जिले में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए युवक की हत्या कर दी. गोली लगने से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सभी घायलों का इलाज सीएचसी में डॉक्टरों की देखभाल में किया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है. इसकी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना रविवार दोपहर की है. थाना बढ़ापुर के कुंआखेड़ी खादर गांव में पेड़ काटने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. बताते हैं कि इसी दौरान भूपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने पिस्टल से दूसरे पक्ष के गोविंद सिंह (25) पर फायरिंग कर दी. गोविंद को दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गोविंद के परिवार के चार लोग भी गोली लगने से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. इस घटना में घायल सभी लोगों को सीएससी में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में पुलिस की भी तैनाती कर दी गई. हत्या से मृतक के घर कोहराम मचा है.
यह भी पढ़ें : बिजनौर में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट