ETV Bharat / state

...जब लॉकडाउन के दौरान बाइक पर बारात लेकर निकल पड़ा दूल्हा

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 7:20 AM IST

यूपी के बिजनौर में लॉकडाउन का दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. एक दूल्हा बाइक पर सवार होकर महज चार साथियों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर जा पहुंचा. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दूल्हे ने यह फैसला किया.

marriage during lockdown in bijnor
बिजनौर में बाइक पर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा.

बिजनौर: देश में 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है.जनपद में लॉकडाउन का कुछ दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. एक दूल्हा बाइक पर सवार होकर महज चार साथियों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर जा पहुंचा. दूल्हे ने ये सब कुछ कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए किया. इस दौरान दूल्हा सड़क पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से नाराज भी दिखा.

देखें वीडियो.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं जनपद से गुजरने वाले सभी लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस घर जाने के लिए कह रही है. इस दौरान इस सीजन में चल रही काफी शादियां लॉकडाउन हो गई है.

वहीं जिले के थाना कोतवाली देहात के नसीरपुर इलाके से लॉकडाउन के दौरान विकास कुमार नाम का दूल्हा बाइक पर सवार होकर परिजन और अपने चार दोस्तो के साथ जाटान में बारात ले आया. विकास कुमार की मानें तो पुलिस ने उन्हें रास्ते मे परेशान किया, जिसे लेकर वह खुशी के मौके पर भी नाराज नजर आया.

विकास कुमार का कहना है कि पुलिस किसी से कुछ पूछताछ नहीं कर रही है. सीधे डंडा मार रही है.

ये भी पढ़ें: बिजनौर: शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, पुलिस कर रही चिन्हित

बिजनौर: देश में 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है.जनपद में लॉकडाउन का कुछ दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. एक दूल्हा बाइक पर सवार होकर महज चार साथियों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर जा पहुंचा. दूल्हे ने ये सब कुछ कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए किया. इस दौरान दूल्हा सड़क पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से नाराज भी दिखा.

देखें वीडियो.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं जनपद से गुजरने वाले सभी लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस घर जाने के लिए कह रही है. इस दौरान इस सीजन में चल रही काफी शादियां लॉकडाउन हो गई है.

वहीं जिले के थाना कोतवाली देहात के नसीरपुर इलाके से लॉकडाउन के दौरान विकास कुमार नाम का दूल्हा बाइक पर सवार होकर परिजन और अपने चार दोस्तो के साथ जाटान में बारात ले आया. विकास कुमार की मानें तो पुलिस ने उन्हें रास्ते मे परेशान किया, जिसे लेकर वह खुशी के मौके पर भी नाराज नजर आया.

विकास कुमार का कहना है कि पुलिस किसी से कुछ पूछताछ नहीं कर रही है. सीधे डंडा मार रही है.

ये भी पढ़ें: बिजनौर: शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, पुलिस कर रही चिन्हित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.