बिजनौर: देश में 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है.जनपद में लॉकडाउन का कुछ दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. एक दूल्हा बाइक पर सवार होकर महज चार साथियों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर जा पहुंचा. दूल्हे ने ये सब कुछ कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए किया. इस दौरान दूल्हा सड़क पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से नाराज भी दिखा.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं जनपद से गुजरने वाले सभी लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस घर जाने के लिए कह रही है. इस दौरान इस सीजन में चल रही काफी शादियां लॉकडाउन हो गई है.
वहीं जिले के थाना कोतवाली देहात के नसीरपुर इलाके से लॉकडाउन के दौरान विकास कुमार नाम का दूल्हा बाइक पर सवार होकर परिजन और अपने चार दोस्तो के साथ जाटान में बारात ले आया. विकास कुमार की मानें तो पुलिस ने उन्हें रास्ते मे परेशान किया, जिसे लेकर वह खुशी के मौके पर भी नाराज नजर आया.
विकास कुमार का कहना है कि पुलिस किसी से कुछ पूछताछ नहीं कर रही है. सीधे डंडा मार रही है.
ये भी पढ़ें: बिजनौर: शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, पुलिस कर रही चिन्हित