बिजनौर: कोरोना महामारी के चलते देश के गरीब, मजदूर इस समय काफी परेशान है. उनके सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिले की सदर विधायक सुचि चौधरी ने अपनी विधानसभा के गरीब, मजदूर ,विधवाओं और दिव्यांगों के घर तक राशन पहुंचाने का संकल्प लिया है. इतना ही नहीं अपनी विधानसभा के गांव को सैनिटाइज भी करवा रही है.
सदर बीजेपी विधायक सुचि चौधरी नर-सेवा नारायण सेवा संकल्प को ही अपनी जिंदगी का मकसद बना चुकी हैं. कोरोना काल के चलते जब से देश भर में लॉकडाउन घोषित हुआ है. तभी से सदर विधायिका सुचि चौधरी ने अपने वेतन से अपनी विधानसभा के गरीबों, मजदूरों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगों की सेवा करने का संकल्प लिया है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 3909 पहुंचा आंकड़ा
सदर विधायक गरीबों, मजदूरों को 15 किलो राशन की किट उपलब्ध करा रही है. इस राशन की किट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 5 किलो दाल, नमक, तेल, मिर्ची, मसाला शामिल हैं.
वह विधानसभा बड़ी संख्या में परिवारों को राशन की किट बांट चुकी है. साथ ही विधायक सुचि चौधरी ने गांव रामजी वाला, छकड़ा, नारायणपुर, गोपालपुर, खिरनी, खलिउल्लापुर, कड़ापुर, वाजिदपुर की विधवा महिलाओं, गरीब, मजदूरों व दिव्यांगों को राशन की किट बांटी हैं.
गावों को किया जा रहा सैनिटाइज
सदर विधायक सुचि चौधरी ने अपनी पूरी विधानसभा को सैनिटाइज कराने का बीड़ा भी उठाया है. सुचि चौधरी का मानना है कि गांव सैनिटाइज करने से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. विधायक ने बिजनौर विधानसभा के गावों को सैनिटाइज कराने के लिए 4 टैंकरों लगवाए हैं.