बिजनौर: दिल्ली में बैग फैक्ट्री में आग लगने की घटना में 40 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. साथ ही इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में बिजनौर जनपद के रायपुर सादात थाना क्षेत्र के टांडा माई दास के रहने वाले मुशर्रफ की भी मौत हो गई है. मुशर्रफ दिल्ली में 10 वर्ष से रहकर फैक्ट्री में बैग बनाने का काम कर रहा था.
दिल्ली अग्निकांड में बिजनौर के व्यक्ति की मौत
- टांडा माई दास का रहने वाला मुशर्रफ दिल्ली में 10 वर्षों से बैग बनाने का काम फैक्ट्री में कर रहा था.
- मुशर्रफ की पत्नी इमराना मां रहमत और बच्चे गांव में रह रहते थे.
- मुशर्रफ काफी समय से दिल्ली में इस काम को करके अपने बच्चों का और घरवालों का पेट पाल रहा था.
- इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर उसके परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं.
- मुशर्रफ की मौत होने के बाद अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है.
परिजनों ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद मुशर्रफ ने गांव के अपने एक दोस्त को फोन करके बताया था कि वह आग में घिर चुका है और उसका बचना मुश्किल है.