बिजनौर: एसपी दिनेश सिंह की अचानक बुधवार रात में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें नोएडा फोर्टिस में भर्ती कराया गया. पता चला है कि बुधवार देर शाम अचानक से इवनिंग वॉक के दौरान एसपी को ब्रेन हेमरेज हो गया था. इसके बाद उनको पैरालाइसिस का अटैक पड़ा था. आनन-फानन में एसपी सिटी प्रवीण रंजन व पुलिस के आलाधिकारी रात में ही एसपी दिनेश सिंह को लेकर मेरठ निजी अस्पताल पहुंचे थे. यहां पर उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें नोएडा के फोर्टिस रेफर कर दिया गया था. यहां उनकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है.
एसपी दिनेश सिंह देर शाम को बिजनौर पुलिस लाइन में इवनिंग वॉक के लिए गए हुए थे. तभी अचानक से उनको ब्रेन हेमरेज की शिकायत हुई. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें मेरठ के मीमांस निजी अस्पताल में रात में भर्ती कराया गया था. लेकिन, बीती देर रात हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल से हायर सेंटर नोएडा के फोर्टिस में भर्ती कराया गया. पैरालाइसिस अटैक पड़ने के कारण एसपी इस समय फोर्टिस के आईसीयू में एडमिट हैं. वहीं, डॉक्टर की टीम द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. उधर, एसपी दिनेश सिंह की पत्नी महोबा एसपी सुधा सिंह फोर्टिस पहुंच गई हैं.
एसपी दिनेश सिंह के स्वास्थ्य को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने फोन पर बताया कि ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें पैरालाइज अटैक पड़ा है. एसपी दिनेश सिंह को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है. उधर, मेरठ डीआईजी सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारी भी एसपी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार डॉक्टर टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ED Raids in UP : प्रदेश के कई शहरों में ईडी की छापेमारी, जानिए वजह