ETV Bharat / state

बिजनौर: कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग बाधित

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:40 PM IST

झमाझम बारिश की वजह से कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर पानी आ गया है, जिस कारण मार्ग बंद करना पड़ा.

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ा.

बिजनौर: पहाड़ों पर हो रही बारिश से एक बार फिर से रविवार को कोटावाली नदी में अचानक से पानी का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर पानी आ गया है. जलस्तर बढ़ने पर हरिद्वार जाने का रास्ता बंद कर दिया है. पानी आने के कारण कांवड़िए भी फंस गए है. पुलिस कांवड़ियों को बाया नजीबाबाद के रास्ते से भेज रही है. रास्ता बदलने से कांवड़ियों को लगभग 15 किलोमीटर ज्यादा चलना पड़ रहा है.

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग बाधित.

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ा

  • पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण रपटें पर पानी आने के बाद मंडावली पुलिस को रास्ता बंद करना पड़ा.
  • हरिद्वार जाने के लिए रपटें पर पानी आने के बाद एक मात्र रास्ता भागूवाला से नहर पटरी होकर जाता है.
  • कोटावाली नदी उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड राज्य से जोड़ती है.

नदी में पानी आए हुए 20 से 25 मिनट हो गए हैं. पुलिस ने रास्ता बंद कर आस-पास के लोगों को हटा दिया है.
गौरव कुमार, एनएच कर्मचारी

बिजनौर: पहाड़ों पर हो रही बारिश से एक बार फिर से रविवार को कोटावाली नदी में अचानक से पानी का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर पानी आ गया है. जलस्तर बढ़ने पर हरिद्वार जाने का रास्ता बंद कर दिया है. पानी आने के कारण कांवड़िए भी फंस गए है. पुलिस कांवड़ियों को बाया नजीबाबाद के रास्ते से भेज रही है. रास्ता बदलने से कांवड़ियों को लगभग 15 किलोमीटर ज्यादा चलना पड़ रहा है.

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से बिजनौर-हरिद्वार मार्ग बाधित.

कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ा

  • पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण रपटें पर पानी आने के बाद मंडावली पुलिस को रास्ता बंद करना पड़ा.
  • हरिद्वार जाने के लिए रपटें पर पानी आने के बाद एक मात्र रास्ता भागूवाला से नहर पटरी होकर जाता है.
  • कोटावाली नदी उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड राज्य से जोड़ती है.

नदी में पानी आए हुए 20 से 25 मिनट हो गए हैं. पुलिस ने रास्ता बंद कर आस-पास के लोगों को हटा दिया है.
गौरव कुमार, एनएच कर्मचारी

Intro:एंकर।पहाड़ो पर हो रही बारिश से एक बार फिर से आज कोटावाली नदी मे अचानक से पानी का जलस्तर बढ़ गया।जलस्तर बढ़ने से बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर पानी आ गया।जलस्तर बढ़ने पर पुलिस ने हरिद्वार जाने का रास्ता बंद कर दिया है।पानी आने के कारण कावड़िया भी फंस गए है।पुलिस ने कावड़ियों को बाया नजीबाबाद भेजा जा रहा है।जिससे कि कावड़ियों को लगभग 15 किलोमीटर ज्यादा चलकर कावड़ लानी होगी।

Body:वीओ।आपको बता दे की कोटावाली नदी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड क़ो जोड़ती है।जिसका पुल छतिग्रस्त होने के कारण रपटें पर पानी आने के बाद मंडावली पुलिस क़ो रास्ता बंद करना पड़ता है। हालाकि हरिद्वार जाने के लिये रपटें पर पानी आने के बाद एक मात्र रास्ता बचता है जो भागूवाला से नहर पटरी से हो कर जाता है।मगर कांवड़ यात्रा क़ो लेकर तमाम दावे करने वाले शासन के अधिकारियों ने एक बार भी उक्त रास्ते क़ो नही देखा।उस रास्ते की इस कदर खस्ता हालत है की उससे गुजरना बेहद मुश्किल काम है।

बाईट :- गौरव कुमार, एनएच कर्मचारीConclusion:अब सवाल ये है की अगर रपटें पर इसी तरह रोज पानी आता रहा तो कांवड़ यात्रा कैसे होगी।हालाकि कोई घटना न हो इसके लिये पुलिस चौबीस घंटे नदी के रपटें पर पहरा दे रही है।आज भी मंडावली थानाध्यक्ष पानी आने से पहले ही सूचना पर नदी पर पहुंच गये थे।बरहाल बाया नजीबाबाद कावड़ियों और अन्य मुसाफिरों को हरिद्वार भेजा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.