बिजनौर: बकरीद को लेकर एसपी संजीव त्यागी और डीएम रमाकांत पांडे ने रविवार को सदर शहर क्षेत्र का दौरा किया. दौरे में डीएम और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर खड़े दोपहिया वाहनों की चेकिंग की. वहीं डीएम ने बकरीद के त्यौहार को लेकर कुर्बानी देने वाले लोगों से बातचीत भी की.
खुली जगह न करें कुर्बानी-
- डीएम ने लोगों से बातचीत करते हुए बकरीद पर बकरों की कुर्बानी खुली जगह पर करने से मना किया.
- डीएम और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर खड़े दोपहिया वाहनों की चेकिंग भी की.
- शहर में सफाई व्यवस्था को देखते हुए डीएम ने शहर का निरीक्षण किया.
त्यौहारों को देखते हुए बनाया गया पुलिस कंट्रोल-
- डीएम ने बताया कि बकरीद के साथ-साथ 15 अगस्त और रक्षाबंधन को लेकर पुलिस कंट्रोल बनाया गया है.
- डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल का नंबर हमने आम जनता से साझा किया है.
- किसी तरह की कोई भी दिक्कत होने पर इस नंबर पर फोन किया जा सकता है.
- फोन आने पर पुलिस 2 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचेगी और समस्या का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर: कब्र से अवशेष निकालने पर मचा हड़ंकप, जांच में जुटी पुलिस
त्योहार को लेकर किसी भी व्यक्ति ने कोई भी अफवाह या सुरक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए कदम उठाया तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.
रमाकांत पांडे, डीएम