बिजनौर : जिले में हुई खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या के बाद पुलिस ने मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. रेलवे स्टेशन पर पल्लेदारी करने वाले नशेड़ी युवक शहजाद उर्फ हादिम ने रेप करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना के दौरान पहनी गई शर्ट और उसके टूटे हुए दो बटन और गला घोंटने वाली रस्सी साथ ही उसकी चप्पलें भी बरामद कर ली हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओ में केस दर्ज कर लिया है.
24 वर्षीय खो-खो की नेशनल खिलाड़ी शुक्रवार दोपहर को अपने घर से राजकीय इंटर कॉलेज में इंटरव्यू देने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी. देर शाम घर से कुछ दूर पहले रेलवे स्टेशन के गोदाम के पीछे रखे रेलवे स्लीपर्स में लड़की लहूलुहान हालत में पड़ी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. काफी देर बाद देर लड़की की पहचान हुई थी.
बलात्कार में नाकाम होने पर बिजनौर से सटे आदमपुर का रहने वाला शहजाद उर्फ खादिम ने महिला खिलाड़ी की रस्सी से गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया. पुलिस और स्वाट टीम ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए पांचवे दिन हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.
बबली की हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस के अफसरों ने राहत की सांस ली है. पकड़ा गया आरोपी शहजाद उर्फ खादिम काफी अर्से से रेलवे में पल्लेदारी का काम करता था. पुलिस के अनुसार, शहजाद शादीशुदा है और उसके परिवार में एक छोटी बेटी भी है. शहजाद शुरू से ही नशे का आदी है. उसके खिलाफ इससे पहले भी रेलवे स्टेशन से रेलवे का सामान चोरी करने के 4 मामले दर्ज हैं. वह आदमपुर गांव में अपने दो भाइयों के साथ रहता है.
इसे भी पढ़ें- 'प्लीज छोड़ दीजिए मर जाऊंगी मैं', रिकॉर्ड हुए नेशनल खिलाड़ी के अंतिम शब्द
बबली हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शहजाद द्वारा कुछ महीनों से महिला खिलाड़ी पर नजर रखी जा रही थी. गलत नियत से 10 सितंबर को नशेड़ी द्वारा महिला को दबोच कर स्लीपर में ले जाकर उसके साथ गलत काम करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन महिला के चीख पुकार मचाने पर आरोपी ने उसकी रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. कुछ देर तक वही स्लिपर्स के बीच में छुपा रहा और बाद में उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया. उस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया. मोबाइल की लोकेशन इसके घर के सामने तक पहुंची और घर के बाहर जाकर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इन सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर पुलिस ने शहजाद को गिरफ्तार कर लिया.