बिजनौर: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 803 पहुंच गई है. वहीं अब तक कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 651 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. फिलहाल जिले में कुल कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 142 है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के ढाई सौ मीटर के दायरे को सील कर उन्हें सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है. जिला न्यायालय परिसर में एक वकील भी कोरोना से संक्रिमत मिला है, जिसके बाद परिसर को पूरी तरीके से सील करने के बाद सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिले में बाजारों और अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ देखते हुए प्रशासन और पुलिस लगातार रेंडम चेकिंग अभियान चला रही है.
बाजार और अन्य जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है तो वहीं लोगों को मास्क का उपयोग भी कम कर रहे हैं, जिसके चलते जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में बीती रात कुल 24 पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं.