ETV Bharat / state

बिजनौर में कोरोना के 15 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 189 - coronavirus in bijnor

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 189 तक पहुंच गई है.

कोरोना के नए मरीज
कोरोना के नए मरीज
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:34 PM IST

बिजनौर: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. वहीं एक दिन में 15 मरीजों के मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जनपद में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच को भी तेज कर रहा है. वहीं 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से प्रभावित क्षेत्रों के 250 मीटर के एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं इन जगहों को सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है.

जनपद में लगातार कोरोना से संक्रिमत मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की वजह से भी इस संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जनपद बिजनौर में गुरुवार को कोरोना के 15 पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब एक्टिव केसों की संख्या 92 हो गई है. वहीं अभी तक जनपद में 93 संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जनपद बिजनौर में अब तक कोरोना वायरस के 189 केस मिल चुके हैं. गुरुवार को मिले 15 कोरोना मरीजों में से 6 प्रवासी कामगार हैं, जबकि 9 लोग उनके संपर्क में आए थे.

बिजनौर के सीएमओ विजय कुमार यादव ने फोन पर बताया कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों ने जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या को बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जांच के दायरे को भी बढ़ाया गया है. वहीं बिजनौर में गुरुवार को 15 नये मरीज मिले हैं. इन मरीजों से संबंधित सभी जगहों को सील करके उन्हें सैनिटाइज कराया जा रहा है.

बिजनौर: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. वहीं एक दिन में 15 मरीजों के मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जनपद में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच को भी तेज कर रहा है. वहीं 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से प्रभावित क्षेत्रों के 250 मीटर के एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं इन जगहों को सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है.

जनपद में लगातार कोरोना से संक्रिमत मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की वजह से भी इस संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जनपद बिजनौर में गुरुवार को कोरोना के 15 पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब एक्टिव केसों की संख्या 92 हो गई है. वहीं अभी तक जनपद में 93 संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जनपद बिजनौर में अब तक कोरोना वायरस के 189 केस मिल चुके हैं. गुरुवार को मिले 15 कोरोना मरीजों में से 6 प्रवासी कामगार हैं, जबकि 9 लोग उनके संपर्क में आए थे.

बिजनौर के सीएमओ विजय कुमार यादव ने फोन पर बताया कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों ने जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या को बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जांच के दायरे को भी बढ़ाया गया है. वहीं बिजनौर में गुरुवार को 15 नये मरीज मिले हैं. इन मरीजों से संबंधित सभी जगहों को सील करके उन्हें सैनिटाइज कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.