ETV Bharat / state

बस्ती: सरयू नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, नहीं मिला शव - saryu river basti

यूपी के बस्ती में सरयू नदी में नहाते समय एक युवक की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल मृतक युवक के शव की तलाश जारी है. युवक बारहवीं पास कर फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था.

नदी के तेज बहाव में डूबकर युवक की मौत
नदी के तेज बहाव में डूबकर युवक की मौत
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:57 PM IST

बस्ती: सरयू नदी में नहाने गए एक युवक की तेज बहाव में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतक युवक के शव की तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी. मृतक युवक बारहवीं पास कर फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था.

घटना जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया-चांदपुर की है. चांदपुर गांव निवासी दिलीप (20) अपने कुछ साथियों के साथ सरयू नदी के उस पार तरबूज लाने गया था. वापसी के समय वह नदी के दूसरे छोर पर नहाने लगा.

इस बीच वह बेकाबू होकर नदी की तेज धारा में फंसकर बहने लगा. युवक को डूबता देख नदी के उस पार से मदद के लिए ग्रामीण नाव लेकर पहुंचे, लेकिन तब युवक की मौत हो चुकी थी.

फिलहाल मृतक युवक के शव की तलाश जारी है. दिलीप की मौत की खबर से घर पर कोहराम मच गया. पांच भाइयों में वह तीसरे नंबर का था. पिता के साथ खेती कर परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था. मृतक युवक बारहवीं पास कर फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था.

सरयू नदी में नहाने आए युवक की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी गई है. बहाव की दिशा में युवक के शव की तलाश जारी है.
-बह्मा गौड़, प्रभारी निरीक्षक

बस्ती: सरयू नदी में नहाने गए एक युवक की तेज बहाव में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतक युवक के शव की तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी. मृतक युवक बारहवीं पास कर फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था.

घटना जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया-चांदपुर की है. चांदपुर गांव निवासी दिलीप (20) अपने कुछ साथियों के साथ सरयू नदी के उस पार तरबूज लाने गया था. वापसी के समय वह नदी के दूसरे छोर पर नहाने लगा.

इस बीच वह बेकाबू होकर नदी की तेज धारा में फंसकर बहने लगा. युवक को डूबता देख नदी के उस पार से मदद के लिए ग्रामीण नाव लेकर पहुंचे, लेकिन तब युवक की मौत हो चुकी थी.

फिलहाल मृतक युवक के शव की तलाश जारी है. दिलीप की मौत की खबर से घर पर कोहराम मच गया. पांच भाइयों में वह तीसरे नंबर का था. पिता के साथ खेती कर परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था. मृतक युवक बारहवीं पास कर फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था.

सरयू नदी में नहाने आए युवक की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी गई है. बहाव की दिशा में युवक के शव की तलाश जारी है.
-बह्मा गौड़, प्रभारी निरीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.