बस्ती: हिन्दू युवा वाहिनी के बस्ती जिला प्रभारी रहे अज्जू हिंदुस्तानी की कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं अब परिवार की मदद को सरकार आगे आई है. सीएम योगी ने कर्मठ कार्यकर्ता रहे अज्जू की पत्नी को बस्ती विकास प्राधिकरण में नौकरी दी है.
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी रहे स्व. अज्जू हिंदुस्तानी की पत्नी रुचि श्रीवास्तव को शहरी आजीविका मिशन केंद्र के प्रबंधक अरुण त्रिपाठी के जरिए उन्हें बस्ती विकास प्राधिकरण में नौकरी दी गई है. समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह के साथ कार्यालय पहुंचीं रुचि ने बीडीए में मेट के पद पर ज्वॉइन किया.
राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सीएम के निर्देश के बाद जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की पहल पर ऐसा हुआ. उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने अपनी क्षमता के अनुसार एक छोटी नौकरी देकर अपना वादा निभाया है. हालांकि मुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ता के परिवार को योग्यता के अनुसार किसी अच्छी नौकरी का तोफा दें, ताकि किसी अन्य कार्यकर्ता को यह अहसास न हो कि उनके मुखिया ने कुछ नहीं किया.
उन्होंने आह्वान किया कि जिले के जिम्मेदार जन-प्रतिनिधि चाहें तो परास्नातक रुचि को भविष्य में कोई और सम्मानजनक सरकारी सेवा मिल सकती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में कोरोना के चलते अज्जू हिंदुस्तानी की मौत हो गई थी. विपत्ति का दंश झेल रहे इस परिवार की सहायता के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. काफी प्रयास के बाद आज संविदा पर उन्हें नौकरी मिली.